रक्तदान शिविरों में स्वैच्छिक रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए किया 288 यूनिट रक्तदान
-विश्व रक्तदाता दिवस पर वेंकटेश्वरा एवं "जुबिलेंट भरतीय फाउंडेशन" के संयुक्त तत्वाधान में जुबिलेंट परिसर, मेरठ वीजीआई, एवं विम्स में वृहद रक्तदान शिविर।
--रक्तदान- महादान, किसी भी जरूरतमंद/ पीड़ित व्यक्ति को दिया गया आपका रक्त ना केवल उस व्यक्ति बल्कि उसके परिवार को एक नया जीवन देता है-डॉ सुधीर गिरी चेयरमैन
--प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में यदि 4 बार रक्तदान करें तो अकेले भारतवर्ष में ही सड़क दुर्घटनाओं, मरीजों की होने वाली बड़ी सर्जरी, एवं अन्य कारणों से रक्त के अभाव में होने वाली 10 लाख से अधिक मौतों को रोका जा सकता है- विवेक प्रकाश
--पिछले एक वर्ष में पश्चिमी यूपी में मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद आदि जनपदों में 46 रक्तदान शिविर आयोजित कर वेंकटेश्वरा में अकेले रिकॉर्ड 15 सौ से अधिक यूनिट रक्त संचय हुआ- डॉ राजीव त्यागी
मेरठ। "विश्व रक्तदाता दिवस" पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान, विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जुबिलेंट भरतीय फाउंडेशन एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में जुबिलेंट परिसर गजरौला, रजबपुर स्थित विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं मेरठ स्थित वीजीआई परिसर में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों परिसरों में स्थानीय युवाओं के साथ-साथ संस्थान के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रिकॉर्ड 288 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के पश्चात वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री विवेक प्रकाश के साथ मिलकर सभी रक्तदाताओं को ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
विश्व रक्तदाता दिवस पर वेंकटेश्वरा की ओर से आयोजित वृहद रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरी, जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री विवेक प्रकाश, प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी आदि ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर वेंकटेश्वरा के सीईओ अजय श्रीवास्तव, एमएस डॉ आईबी राजू, ब्लड बैंक/ सेंटर प्रभारी डॉ नौशाद, ब्लड बैंक सुपरिंटेंडेंट फरहीन जहां, दीपक वर्मा, अनुज चौधरी, भारत पाराशर, जुबिलेंट की ओर से डॉ ए एस फोगाट, डॉ नितिन रॉय, डॉ समीर, डॉ सुमित गर्ग, वीजीआई मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment