जी-20 के मेहमानों के स्वागत को बनारस पहुंचे विदेश मंत्री

 भविष्य की चुनौतियों पर होगा मंथन
वाराणसी।दुनिया के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के साथ भविष्य की चुनौतियों पर मंथन करने के लिए बनारस तैयार है। जी20 सम्मेलन के तहत मंत्री समूह की बैठक में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर शनिवार दोपहर वाराणसी पहुंच गए। वह 13 जून तक काशी में रहेंगे।  
बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं समेत अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जी20 की बैठक 11 से 13 जून तक होनी है। बड़ा लालपुर स्थित हस्त कला संकुल (टीएफसी) में 12 जून को विकास मंत्रियों की बैठक होगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमान 11 जून की शाम छह बजे चार्टर्ड प्लेन से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर मेहमानों का स्वागत करेंगे। 11 जून को होटल ताज में आयोजित गाला डिनर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। विकास मंत्रियों की बैठक में अगले सौ वर्षों में दुनिया में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विमर्श होगा। जी20 देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल प्रस्तुत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts