घर घर गौरेया अभियान
बढ़ती गर्मी में 101 स्थानों पर लगाएंगे मिट्टी के बर्तन और घोंसले
मेरठ। बुधवार को अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा एवं ब्रॉडवे मीडिया लिंक्स के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रतिनिधि मंडल महापौर हरिकांत अहलूवालिया से मिला और उन्हें घोंसला व मिट्टी के बर्तन भेंट किए।
ब्रॉडवे मीडिया लिंक्स के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि बढ़ती गर्मी में सभी को जागरूक करने हेतु एक प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शहर में 101 स्थानों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी के बर्तन और रहने के लिए घोंसले लगाए जा रहें हैं। और जगह जगह जाकर लोगो को प्रेरित किया जा रहा है, अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय मुख्य संयोजक शांति स्वरूप गुप्ता ने बताया कि दुनिया में पक्षियों की संख्या लगातार कम हो रही है,आज हम सब भी संकल्प लें कि हम पक्षियों का ध्यान रखेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र राष्ट्रवादी ने कहा कि हम उनके लिए दाने-पानी के साथ-साथ छाया की व्यवस्था भी करेंगे। अमित कुमार गुप्ता ने कहा इस जागरूकता अभियान को आगे भी जारी रखा जायेगा जिससे लोगो को प्रेरणा मिलेगी और हम पक्षियों की रक्षा कर सकेंगे। अंत में महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने इस अभियान की सराहना की ओर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अमित कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता , मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment