कल पहुंचेगी खेलो इंडिया मशाल रैली

:बीडीएस स्कूल, स्टेडियम और बालेराम ब्रजभूषण में होंगे आयोजन

मेरठ। मेरठ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तीसरे संस्करण का आयोजन 21 मई से 22 मई तक किया जाएगा। यह मशाल रैली 2 दिन मेरठ में रहेगी। यहां विशाल आयोजन होगा। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।

यह मशाल रैली हापुड़ से 21 मई को शाम 6 बजे आएगी। 21 मई की शाम 7.15 बजे रैली पहुंचेगी। रैली की जानकारी शुक्रवार को एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, आरएसओ योगेंद्र कुमार ने दी। बताया कि मशाल रैली आएगी यहां कैलाश प्रकाश स्टेडियम में तमाम आयोजन किए जाएंगे।

22 मई तक मेरठ रहेगी रैली

20 मई को व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रैली का आयोजन होगा। रैली में स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट्स, मंगल दल, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स भाग लेंगे। 21 मई की शाम मशाल रैली मेरठ पहुंचेगी। जहां प्रचार वाहन के साथ रैली का स्वागत किया गया। रैली धीरखेड़ा से तेजगढ़ी चौराहा से होते हुए कमिश्नर आवास चौराहा पहुंचेगी। यहां से कैलाश प्रकाश स्टेडियम जाएगी। 21 मई रात मशाल रैली की पूरी टीम मेरठ में स्टे करेगी। 22 मई को कैलाश प्रकाश स्टेडियम से रैली डीएम आवास से कमिश्नरी चौराहा, एसएसपी आवास से कमिश्नर आवास वहां से कैलाश प्रकाश स्टेडियम जाएगी।

खिलाड़ियों, विशिष्ट नागरिकों का होगा सम्मान

बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल जाग्रति बिहार में मशाल रैली जाएगी। यहां केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त शासकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों, युवाओं, खिलाड़ियों, विशिष्ट नागरिकों को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद यह मशाल रैली बालेराम ब्रजभूषण इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर जाएगी। यहां से रैली पीलीभीत के लिए रवाना होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts