द केरला स्टोरी ने पास किया लिटमस टेस्ट, 50 करोड़ के पार पहुँची
मुंबई। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म द केरला स्टोरी ने अभिनेत्री अदा शर्मा को हिन्दी सिनेमा के दर्शकों से बेहतरीन तरीके से रू-ब-रू कराने में सफलता प्राप्त कर ली है।
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 1920 से अपना करियर शुरू करने वाली अदा शर्मा विपुल अमृतलाल शाह की कमांडो सीरीज में लगातार दिखाई देती रही हैं। द केरला स्टोरी उनकी पहली बहुप्रचारित और बहु सफल फिल्म साबित हुई है। पिछले चार दिन से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी है।
द केरल स्टोरी रिलीज के बाद से ही बहस का मुद्दा बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक पार्टी पर भी जमकर बयानबाजी कर रही हैं। मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि अब इसके कारोबारी आंकड़ों में उछाल देखने को मिलेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वे अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे। जब से यह समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तभी दर्शकों में केरला स्टोरी के प्रति उन्माद नजर आने लगा है। सिनेमाघरों के बाहर भीड़ बढऩे लगी है।


No comments:
Post a Comment