विख्यात शिक्षाविद एवं वैज्ञानिक डा वीपीएस अरोरा वेक्टेंश्वरा शैक्षणिक समूह के ’’चीफ एडवाईजर बने’’

-श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय की मेग्जीन ’’सजृन’’ के नये संस्करण का हुआ  शानदार विमोचन 

-वेक्टेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रहित में किये गये शानदार शैक्षणिक, सामाजिक, चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण आदि कार्यो का प्रतिबिम्ब है ’’सजृन’’- डा सुधीर गिरि

मेरठ। 'शुक्रवार  का दिन वेंक्टेश्वरा के लिए बेहद खास रहा। देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा वीपीएस अरोरा को वेंक्टेश्वरा के समूह चेयरमैन डा सुधीर गिरि ने ’’चीफ एडवाईजर’’ नियुक्त किया है। डा वीपीएस अरोरा ने पदभार ग्रहण करते हुए सभी शिक्षको एवं कर्मचारियों के सहयोग से आगामी दस वर्षो मे वेंक्टेश्वरा को देश के दस शीर्ष संस्थानों की सूची मे शुमार करने की बात कही है। इस अवसर पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं सामाजिक क्रियाकलापों का संग्रह/प्रतिबिम्ब उसकी मैग्नीज ’’सर्जन’’ के नये संस्करण का भी लोकापर्ण किया गया। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डा सीवी रमन सभागार में आयोजित डा वीपीएस अरोरा के मनोनयन एंव ’’सजृन’’ के लोकापर्ण कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव नवनियुक्त सलाहकार प्रो वीपीएस अरोरा एवं प्रभारी कुलपति डा राकेश यादव ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।



अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा सुधीर गिरि ने कहा कि डा वीपीएस अरोरा देश के बडे शिक्षाविद है। मुझे विश्वास है कि उनके आने से वेंक्टेश्वरा समूह सफलता के नये आयाम स्थापित करेगा। उन्होने संस्थान की मैग्जीन ’’सर्जन’’ को विश्वविद्यालय की शानदार  गतिविधियो का प्रतिबिम्ब बताते हए इससे युवाओं मे नवाचारों को बढावा मिलने की उम्मीद जतायी।



इस अवसर पर कुलसचिव पीयूस पाण्डे, डा सीपी कुशवाह, डा एसएन साहू, डा योगेश्र सिंह, डा राजेश सिंह, सीएफओं विकास भाटिया, मेग्जीन की एडीटर डा नेहा जैन, बाला जी, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानिया, डा मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, डा विवेक सचान, डा एना ऐरिक ब्राउन, नीतू श्री, मौ फैजान, एसएस बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts