जाम से निजात के लिए करें आवश्यक कार्यवाही-आयुक्त

 आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की निदेशक मंडल की बैठक
मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की निदेशक मंडल की बैठक आहूत की गयी। बैठक में 

आयुक्त द्वारा यूपीएसआरटीसी के राजस्व को बढ़ाने तथा खर्चों को कम करने के निर्देश दिये गये। उन्होने बैठक में उपस्थित चार्टर्ड एकाउन्टेंट से विभाग के खर्चों को कम करने के लिए सुझाव मांगे। शहर में जाम से निजात के लिए अवैध वाहनों पर कार्यवाही तथा स्कूलो के आसपास लगने वाले जाम से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

नगर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भूमि तलाश करने तथा बसों के रूट निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। यूपीएसआरटीसी के अधिकारी द्वारा लोहिया नगर स्थित बस चार्जिंग स्टेशन के विस्तार हेतु नगर निगम से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, नगर आयुक्त डा अमित पाल शर्मा, एसपी टै्रफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, आरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts