13वें ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट

उद्घाटन मैच में मेरठ पब्लिक स्कूल व राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने मैच जीता

 मेरठ। स्थानीय आईटीआई  के मैदान पर आज से शुरू हुए 13वें ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट के उद्घाटन मैच में मेरठ पब्लिक स्कूल ने आईटीआई क्रिकेट एकेडमी इलेक्ट्रीकल को व दूसरे मैच में राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने बीएनजी इंटर स्कूल को हराकर अपने लीग मैच जीते । पहले मैच में टॉस मेरठ स्कूल ने जीता और बॉलिंग करते हुए आई०टी०आई० इलेक्ट्रिकल क्रिकेट 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रनबैटिंग वाशू 51 अंगत ने 28 रन बनाये।  अमृततांश 2 नैतिक 2. और विशेष को 2 विकेट मिला। मेरठ पब्लिक स्कूल 13.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। नैतिक 57 अमृताताश ने 27 रन बनाये। नैतिक को 2 और जय यादव को 3 विकेट मिले।मैच का मैन ऑफ दी मैच नैतिक रहे। 

दूसरे मैच में टॉस बीएनजी इंटर इंटर स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएनजी इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए।हनी 41, प्राजन आर्यन ने 12 रन बनाये।  शिखर ने 3 विकेट, ऋषभ ने तीन विकेट लिए । राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।जीवेश 24 रचित 19 व शेखर ने 13 रन बनाये। आर्यन ने तीन, अनिरुद्ध ने 1 व सक्षम ने 3 विकेट लिये।मैन ऑफ दा मैच ऋषभ को दिया गया। 

 सुबह 13वें अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आईटीआई के मैदान पर मुख्य अतिथि चेयरमैन आईटीआई व स्टैग प्राइवेट लिमिटेड के विवेक कोहली द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएन सिंह पिता स्वर्गीय अरुण सिंह अन्ना के द्वारा की गई। इस अवसर पर सीपी अग्रवाल प्राचार्य आईटीआई, संदीप सिंघल, रजनीश कौशल नासिर सेक्सी अरमान अंसारी कुलदीप वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में मुख्य अतिथि विवेक कोहली को एसएन सिंह, सीपी अग्रवाल, रजनीश कौशल, नासिर सैफी व क्रिकेट कोच एवं आयोजन सचिव अतहर अली ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि कल जूनियर वर्ग में 2 लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts