बाल विवाह रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर।सोमवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश एवम जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया और जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी मैत्री रस्तोगी के निर्देशन में ब्लॉक शाहपुर के काकडा में स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज में बाल विवाह को लेकर डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम/ कार्यशाला एवम शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें “सामाजिक संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र” द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्राओं को बाल विवाह के बारे में जागरूक किया गया और बाल विवाह न करने और बाल विवाह को रोकने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के आयोजक व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बताया कि आज आज जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया और जिला बाल विभाग प्रतिषेध अधिकारी मैत्री रस्तोगी के कुशल निर्देशन में ब्लॉक शाहपुर के काकडा में स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज में बाल विवाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई और बाल विवाह जैसे कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का आवाह्न किया गया। उन्होंने बताया कि यदि जनपद में कही भी बाल विवाह(नाबालिग का विवाह) किया जाता है तो पुलिस हेल्प नंबर 112, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्डलाइन नंबर 1098 तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दें ताकि समय पर हस्तक्षेप करके बाल विवाह को रूकवाया जा सके। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह गैर कानूनी है जिसमें बाल विवाह करवाने वाले व शामिल होने वाले सभी लोगों को 2 वर्ष का कठोर कारावास या एक लाख तक का जुर्माना या दोनों हो सकते है। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह अपराध है और गैर जमानती है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजुला मलिक ने बाल विवाह से जीवन में होने वाली बाधाओं से अवगत कराया और बाल विवाह एक कुरीति के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किए। उन्होंने बालिकाओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान सजरा सिमरन, आरजू, दीपांशी, वंशिका, सिमरन, मनु, अनु, अतिका आदि छात्राओं ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के आयोजक बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, प्रधानाचार्या मंजुला मलिक व अन्य महिला शिक्षकों, सामाजिक संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र आदि व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment