मोबाइल वापस न करने पर दुकानदार की जमकर पिटाई
दुकानदार से मारपीट सीसीटीवी में कैद, जांच पडताल में जुटी पुलिस
मेरठ । थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के शयाम नगर में मोबाइल की दुकान में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान मालिक के साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा हमले में पीड़ित दुकान मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। वहीं दुकानदार की ओर से आधा दर्जन से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
गली नंबर 6 निवासी शेर अली की पिल्लोखड़ी चौकी से मात्र कुछ दूरी पर उसकी नए मोबाइल वह एसेसरीज बेचने की दुकान है। आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान से 2 दिन पूर्व एक व्यक्ति मोबाइल खरीद कर ले गया था। शनिवार को व्यक्ति मोबाइल लेकर दुकान पर पहुंचा और मोबाइल वापस करने लगा।इस दौरान शेर अली ने मोबाइल वापस करने से इनकार किया, तो आरोपी व्यक्ति अपने साथ 8 से 10 लोगों को लेकर दुकान में घुस आया। इस दौरान सभी आरोपी शेर अली के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित शेर अली का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बेल्टो से जमकर पिटाई करने के दौरान कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।आरोपियों द्वारा किए हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने के बाद आरोपियों की पहचान करानी शुरू कर दी।वही पीड़ित शेरअली ने 8 से 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी पुलिस का कहना है कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान कराई जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


No comments:
Post a Comment