मेरठ में मेयर सीट पर शुरूआती रूझानों में ओवसी की पार्टी के असन ने बनायी बढत
मेरठ। यूयी के निकाय चुनाव में मेयर के पद पर जहां भाजपा का कमल खिलता दिखाई दे रहा है। वही आगरा में बीएसपी लगातार अपने विरोधी पद के प्रत्याशी लगातार बढत बनाए हुए है। वहीं मेरठ की सीट पर शुरूआत में सपा की सीमा प्रधान आगे चल रही थी। जेसे ही बूथ की वोट खुलनी आरंभ हुई तो ओवेसी की पार्टी के अनस ने सीमा प्रधान व भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को शुरूआत रूझानों में पछाड दिया है। अब तक गिनती में 6823 वोटों की गिनती में ओवेसी की पार्टी को 2396 को वोट भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया 2307 सपा की सीमा प्रधान को 1363 वेाट मिल चुके थे।


No comments:
Post a Comment