शास्त्री नगर स्थित किड्ज़ प्ले स्कूल एवं अमेरिकन स्काँलर्स अकैडमी ने धूम-धाम से मनाया मदर्स डे
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल एवं अमेरिकन स्काँलर्स अकैडमी के द्वारा मदर्स डे धूम-धाम से मनाया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के एप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम में किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ठ अतिथि श्री श्रिन्जोय बनर्जी व् स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा के द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कराकर की गयी | कार्यक्रम का संचालन एंकर दामिनी ने किया | उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मदर्स के लिए भावपूर्ण गायन व् नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया | बच्चों ने अपने गीतों द्वारा माताओं के लिए अपना प्रेम व्यक्त किया | सभी माताओं ने मनमोहक ड्रेसेस में रैंप वाक किया और उन्होंने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भागीदारी ली साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ डांस प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी-ड्रा रहा जिसमे माताओं ने भिन्न प्रकार के उपहार जीते| कार्यक्रम ने सभी को भावुक कर दिया | कार्यक्रम की थीम बॉल गाउन थी जिसमे सभी माताएं आकर्षक रूप से तैयार होकर आयी और अपने मातृत्व को धूम-धाम से मनाया | कार्यक्रम समापन से पहले सभी को लंच कराया गया|
इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने सभी को सम्भोदित किया व् मदर्स डे के इस शुभ अवसर पर स्कूल स्टाफ और सभी बच्चो एवं माताओं को शुभकामनाये दी | उन्होंने बताया की माँ और बच्चे का रिश्ता इतना पवित्र और प्रेम से भरा होता हैं, कि बच्चे को थोड़ी सी तकलीफ होने पर भी माँ बेचैन हो जाती है | वही तकलीफ के समय बच्चा भी माँ को ही याद करता है | माँ का दुलार और प्यार भरी मुस्कान ही बच्चे के लिए दवा का कार्य करती है | इसलिए ही ममता और स्नेह के इस रिश्ते को संसार का सबसे खूबसूरत रिश्ता कहा जाता हैं | इस अवसर पर स्कूल को-ऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा, शाक्षी शुक्ला, इप्सा, आयुषी सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा|


No comments:
Post a Comment