धौलाना में महिला पहलवानों के समर्थन में भाकियू टिकैत ने निकाला कैंडल मार्च

कैंडल मार्च निकालकर खिलाड़ियों के लिए  न्याय की मांगा:सुंदर सिंह गुर्जर

हापुड़ ।हापुड़ के धौलाना ब्लॉक स्तर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के पक्ष में धौलाना कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए किसानों  ने शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला कर धौलाना के शहीद स्तंभ पहुंचकर शहीदों को नमन करते हुए महिला पहलवानों को न्याय की मांग की।वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

      धौलाना कस्बे में कैंडल मार्च निकालते हुए किसान नेता सुंदर सिंह गुर्जर ने कहा कि देश की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान इतने दिनों से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी को मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हुई हैं। लेकिन सरकार महिला पहलवानों की फरियाद सुनने को तैयार नहीं है।अगर बृजभूषण की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम सभी किसान दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने में शामिल होंगे।किसान नेता रविंद्र कुमार ने कहा कि देश की शान खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए जहां तक भी संघर्ष करना पड़ा, किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है और बेटियों के सम्मान को भी भूल गई है।इस मौके पर कैप्टन राजेश चौधरी,करुणा यादव,सतीश कुमार,पूरण सिंह,गौतम कुमार,रविंद्र कुमार,किरण सिंह, चंद्रशेखर,राजवीर सिंह,अमरपाल शर्मा,हरवीर सिंह,महेंद्र सिंह,जय प्रकाश शर्मा,ओमवीर सिंह,विजेंदर सिंह,वैध प्रकाश,मनवीर सिंह, हरवीर सिंह,दिनेश प्रधान,शिव कुमार सिंह, जसवीर सिंह,देवेंद्र शर्मा, हामिद,धर्मपाल सिंह,यामीन खाँ,महेश सिंह,दिव्या सिंह,रणवीर सिंह,नरेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह,सोमपाल सिंह आदि किसान कैंडल मार्च में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts