गुरु तेग बहादुर में येलो डे मैंगो पार्टी का आयोजन हुआ

मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मेरठ में आज ‘‘किंडर सेक्सन’ में येल्लो डे पार्टी का शानदार आयोजन किया गया। पीले रंग की वेशभूषा में सुसज्जित बच्चों व अध्यापकों ने येलो डे पार्टी को उत्साह पूर्वक मनाया।

बच्चों ने नींबू, सूरज, तितली, आम, केला, पपीता व सूरजमुखी का रूप धारण करके मनमोहक प्रस्तुती के साथ पार्टी का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आम व आम से बने सभी खाद्य व पेय पदार्थों को सम्मिलित किया गया। जिसमें माजा, स्लाइस, फ्रूटी, ट्रीट, आमपापड़, रसना, भेलपूरी, पकौड़ा, बेसन के लड्डू व ढोकला आदि के स्वाद व गुणों से नन्हें मुन्ने बच्चों को परिचित कराया गया।इस अवसर पर नन्हें मुन्नों ने पीले रंग का महत्व अपनी कविता व कहानी के रूप में प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि इस प्रकार कि गतिविधियों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। तथा उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीत कौर, दीप्ति, कँवलजीत कौर, शीरी, आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts