सुभारती परफार्मिंग आर्ट्स विभाग में तबले की बैठक का आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के परफार्मिंग आर्ट्स विभाग में एक दिवसीय तबले की प्रयोगात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, प्राचार्य डॉ. पिंटू मिश्रा, विभागाध्यक्षा डॉ. भावना ग्रोवर,  पं0 संतोष पाढक द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदना कर किया गया।

प्रयोगात्मक व्याख्यान बनारस घराने व गुदई महाराज के तबले का शिष्य पं0 संतोष पाढक जी का रहा। उन्होंने तबले पर तीन ताल प्रस्तुत किया, पं0 जी ने तीन ताल में ही पेशकार, आलाप, कायदा, बाँट, गत, र्फद इत्यादि का वादन किया।
तबले के साथ हारमोनियम पर संगत मेहराज खाँ की रही। ललित कला संकाय के प्राचार्य डॉ. पिन्टू मिश्रा ने भी सभी को बधाई दी एवं ऐसे सुंदर आयोजन विभाग में होते रहे, ऐसी कामना की।विभागाध्यक्षा डॉ. भावना ग्रोवर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच का सफल आयोजन निशी चौहान का रहा। इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्यों डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. इन्द्रेश मिश्रा, अभिषेक कुमार मिश्रा, तनुश्री कश्यप, श्वेता सिंह सभी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts