ओला इलेक्ट्रिक ने गाजियाबाद में खोला नया एक्सपीरियंस सेंटर

गाजियाबाद। भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वैहिकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज देश के कोने-कोने में अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेंटर्स के विस्तार की रणनीति के तहत कई अन्य शहरों के साथ गाजियाबाद में अपना नया एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करने की घोषणा की।
यह नया लॉन्च किया गया एक्सपीरियंस सेंटर खोड़ा कॉलोनी में लोकप्रिय विहार इंदिरापुरम के सामने स्थित है, जिसके बाद गाजियाबाद में ओला के तीन एक्सपीरियंस सेंटर हो जाएंगे, जिनमें पहले नेहरू नगर और कृष्णा नगर में लॉन्च किए गए एक्सपीरियंस सेंटर शामिल हैं। ओला भारत में अपने फिजिकल फुटप्रिंट्स का विस्तार करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। इन नए टचप्वाईंट्स के साथ कंपनी ने श्रीनगर में 500वाँ एक्सपीरियंस सेंटर खोलकर नया कीर्तिमान बना लिया है। ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स को ग्राहकों को सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे देने के लिए डिजाईन किया गया है, यहाँ ग्राहक एस1 और एस1 प्रो स्कूटर्स की टेस्ट राईड ले सकते हैं, खरीद की पूरी प्रक्रिया में एक्सपर्ट मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ ग्राहक ओला ऐप से खरीद प्रक्रिया पूरी करने से पहले फाईनेंसिंग के विकल्पों की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। ये एक्सपीरियंस सेंटर ओला स्कूटर की पोस्ट सेल केयर एवं मेंटेनेंस के लिए भी वन-स्टॉप डेस्टिनेशन हैं। ओला अब अपने 2,50,000 ग्राहकों के समुदाय से केवल 20 किलोमीटर दूर है, और उन्हें अपनी सर्विस की सभी जरूरतों एवं हर आवश्यकता के लिए आसानी से उपलब्ध सहायता प्रदान करता है।
ओला ने हाल ही में भिन्न-भिन्न रेंज की जरूरतों वाले ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। वर्तमान में ओला छः मॉडल उपलब्ध करा रहा है। ओला एस1 रेंज के हर वैरिएंट में स्लीक और मिनिमलिस्ट डिजाईन, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी और अतुलनीय परफॉर्मेंस मिलती है। एस1 और एस1 प्रो मॉडल्स की अपार सफलता ने ओला को अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता बना दिया है, जिसके पास 30 प्रतिशत से ज्यादा बाजार अंश है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts