मानवता की सेवा में नर्सिंग स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान  -  डा. ऊषा शर्मा

 मेडिकल काॅलेज में विश्व नर्सिंग डे पर कार्यक्रम का आयोजन 

 मेरठ।  सोमवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज सभागार में विश्व नर्सिग डे पर  यूपी  के प्रथम नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, कालेज ऑफ नर्सिंग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम हुआ। 

 गवर्मेंट ऑफ इंडिया व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के फंडिंग के सपोर्ट से जपाईगो व कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित नर्सेज दिवस व मिडवाइफरी दिवस में मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस जागृति अवस्थी ने नर्सेज को उनके अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। 



 पदमश्री डा. ऊषा शर्मा ने कहा कि मानवता की सेवा में नर्सिंग स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान है। मरीज को जो सर्विस नर्सिंग स्टाफ दे सकता है, वह डाक्टर नहीं दे सकते। डाक्टर मरीज को देख और प्रिस्क्रिप्शन लिखकर चले जाते हैं, लेकिन इसके बाद सभी कार्य नर्स करती हैं। उन्होंने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं  को पूरी मेहनत के साथ प्रैक्टिकल और थ्योरी पर ध्यान देने की सीख दी।  कहा कि अपने काम में आप जितने निपुण होंगे उतना ही सम्मान मिलेगा। उन्होंने नर्सिंग कालेज प्रबंधन को विद्यार्थियों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने की भी अपील की। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता, नर्सिंग कालेज की प्राचार्य बालामुनी बोस, डा. भारती महेश्वरी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. दिनेश राणा , फोक्सी सेक्रेटरी डा. प्रियंका गर्ग आदि उपस्थित थे । दौरान विभिन्न प्रतियोगियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। व कार्यक्रम का समापन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के उप प्रधानाचार्य वीर विक्रम सहदेव के द्वारा सभी को धन्यवाद देकर किया गया । इस मौके पर एसोसिएट प्रोफेयर  अंकिता पीटर , मोहम्मद हसन (व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया ,मोतुशी ऑफिसर जपाईगो आदि मौजूदरहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts