शिक्षा विभाग द्वारा "योगा सीक्रेट्स ऑफ सक्सेस फ़ॉर स्टूडेंट्स" विषय पर कार्यशाला का आयोजन: 

    मेरठ।  मोदीपुरम स्थित शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (नैक एक्रीडेटेड ग्रेड 'ए'    डीम्ड  टू. बी. यूनिवर्सिटी), मेरठ के स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा गेस्ट लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है l आज दिनांक 20 मई 2023, शनिवार को डॉ अनीता राठौर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगगुरु डॉ मोहन कार्की, संस्थापक: दी योगगुरु इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली, और चीफ कोऑर्डिनेटर: हमरो स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार, को योगा सीक्रेट्स ऑफ सक्सेस फॉर स्टूडेंट्स विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप के लिए आमंत्रित किया।

     कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डॉ अमर प्रकाश गर्ग तथा प्रति कुलपति प्रो0 डॉ जयानंद के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ. शैल ढाका ने किया l कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन  अंतरराष्ट्रीय योगगुरु डॉ मोहन कार्की,संस्थापक, दी योगगुरु इंस्टिट्यूट , नई दिल्ली के द्वारा ऑनलाइन मोड के प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं तथा विश्विद्यालयके सभी शिक्षकों को योग सीक्रेट्स ऑफ  सक्सेस के बारे में बारीकी से जानकारी दी गयी कि किस तरह से योग के द्वारा खुद को संयमित और अनुशासित रह कर हर दिशा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, योग को अपने जीवन का हिस्सा बना कर खुशहाल जीवन व्यतीत किया जा सकता है। गुरुजी ने महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग को बारीकी से समझाया की यम क्या है और नियम क्या है, इसके अलावा आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धरना, ध्यान और समाधि को बारीकी के साथ परिभाषित किया। वर्तमान जीवन में योग का कितना महत्व है ये हम सब कोरोना काल में समझ ही चुके हैं। इसके अलावा गुरु जी ने कर्म योग, ज्ञान योग, भक्ति योग के साथ साथ राज योग के विषय में भी विद्यार्थियो  को अवगत कराया। दैनिक दिनचर्या में हमे क्या खाना चाहिए और किस वस्तु का त्याग करना चाहिए जिस से एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता ह इसके बारे में भी जानकारी दी। 

     वर्कशॉप के द्वितीय सत्र में योगगुरु डॉ मोहन के द्वारा सूर्या नमस्कार, अनुलोम विलोम प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम,  विभिन्न आसान जैसे वृक्षासन, कटिचक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, नौकासन, हलासन, शीर्षासन और मेडिटेशन का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और भरपूर आनंद का अनुभव प्राप्त किया। ऑनलाइन वर्कशॉप का शीर्षक "योगा सीक्रेट्स ऑफ सक्सेस फॉर स्टूडेंट्स" था l

योगगुरु डॉ मोहन कार्की ने छात्रों को बताया की योग के द्वारा हम अपने नैतिक, व्यवहारिक, सामाजिक तथा धार्मिक कर्तव्यों को आसानी से निभा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में छात्र- छत्राओं, शोधार्थियों एवं बी0 एड0 के शिक्षार्थियों ने योग से संबंधित प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया l   

         कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनीता राठौर के द्वारा किया गयाl इस अवसर पर डिरेक्टर डॉ शैल ढाका, डॉ राधाकृष्ण टी टी, डॉ राहुल तोमर, डॉ दीपा राणा, श्री सुनील कुमार गुप्ता, डिरेक्टर, लॉ पी0 के0 गोयल,  डॉ नवनीश त्यागी, दीपशिखा टोंक, डॉ देवयानी गर्ग, डॉ अंशु चौधरी, डॉ नेहा, डॉ प्रीति,  जातिका,  पल्लवी, अर्पणा, अपूर्वा, नेहा, डॉ दास, डॉ कुलदीप, पवन, मीडिया प्रभारी डॉ अभिषेक डबास उपस्थित रहे l कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के सभी शिक्षको का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts