बसपा प्रत्याशी ने भाजपा से जीते पार्षद पर बरसाए थप्पड़, पुलिस ने शांत कराया मामला

मेरठ। बसपा प्रत्याशी ने भाजपा पार्षद सतीश प्रजापति को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद भाजपा समर्थकों ने बसपा प्रत्याशी के ऊपर थप्पड़ों की बारिश कर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। वही मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 कंकरखेड़ा के वार्ड 41 से जीत हासिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी सतीश प्रजापति ने कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर जश्न मनाया। इसी बीच हारे हुए प्रत्याशी सुशील कुमार पाल के पास गले मिलने के लिए पहुंचे। गले मिलने के बाद बसपा प्रत्याशी सुशील ने सतीश प्रजापति को थप्पड़ जड़ दिया।इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशील पर थप्पडों की बरसात कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts