लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आठ किलो सोना

पेस्ट बनाकर लाया जा रहा था

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विदेश से लाया गया आठ किलो सोना पकड़ा गया है। सोना पेस्ट बनाकर लाया गया था।
कस्टम अधिकारियों ने शक होने पर रोका और जांच की। जांच में इतना अधिक सोना देखकर अफसरों के भी होश उड़ गए। मामले की जांच की जा रही है। कस्टम विभाग ने दो यात्रियों को पकड़ा है जिनके पास से सात किलो से ऊपर का सोना बरामद हुआ है। ये दोनों यात्री मस्कट से फ्लाइट संख्या  ओवी 795 से लखनऊ पहुंचे थे। पकड़े गये सोने की कीमत 4.57 करोड़ रुपए से ऊपर बताई जा रही है। यात्रियों ने सोने को अपने कपड़ों में पेस्ट की शक्ल में छिपाकर रखा हुआ था।
मस्कट से लखनऊ पहुंची फ्लाइट संख्या  ओवी795 मंगलवार सुबह 7.15 बजे लखनऊ पहुंची थी। पकड़े गये यात्रियों ने 7.39 किलोग्राम सोने का पाउडर बनाकर जेल में मिलाकर पेस्ट बना लिया था, ताकि वह कस्टम की पकड़ में न आयें। कस्टम विभाग ने शक के आधार पर यात्रियों को रोककर पूछताछ की। इस दौरान सोना पकड़ा गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts