वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 की मौत
मोहाली (एजेंसी)।जम्मू कश्मीर में मंगलवार को बहुत दर्दनाक हादसा हो गया। अमृतसर से वैष्णो देवी के लिए जा रही बस खाई में गिर गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन संभाल रहे सीआरपीएफ के अशोक चौधरी ने कहा कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। स्थानीय पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादा लोग बिहार के थे जो कटरा जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment