वाह ! हमारे इतिहास और संस्कृति की अमूल्य धरोहर यहां संरक्षित है ,आनंद आ गया

सिभांवली के किसान इंटर कालेज के छात्रों ने किया विवि का भ्रमण 

 मेरठ। वाह ! हमारे इतिहास और संस्कृति की अमूल्य धरोहर यहां संरक्षित है ,आनंद आ गया।उक्त उद्गार रघुवीर सिंह किसान इंटर कॉलेज सिंभावली जनपद हापुड़ के इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के इतिहास विभाग स्थित म्यूजियम के भ्रमण के दौरान व्यक्त किए।

 उल्लेखनीय है सोमवार  को रघुवीर सिंह किसान इंटर कॉलेज सिंभावली जनपद हापुड से इंटरमीडिएट के 5 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं का एक दल शिक्षक अमित सिंह संदीप कुमार रुचि अनित कुमार के नेतृत्व में भारतीय इतिहास और संस्कृति को संरक्षित रखने वाले इतिहास विभाग स्थित स्वतंत्रता सेनानी वीथिका और संग्रहालय के भ्रमण के लिए आया हुआ था। इस अवसर पर शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं का विभाग में स्वागत किया गया। शैक्षिक भ्रमण पर आए इस दल ने विभाग की शैक्षिक गतिविधियों को देखा। डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ने म्यूजियम की बारीकी से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इससे पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर विघ्नेश कुमार ,रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार,चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, लीगल स्टडीज के कन्वीनर डॉ विवेक त्यागी ने शैक्षिक भ्रमण पर आए इन छात्र-छात्राओं को अपने विचारों से प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर ए वी कोर डॉक्टर शुची डॉ योगेश कुमार एवं विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts