आईआईएमटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

- मुख्य अतिथि प्रो अमिता पांडे ने जीवन पर्यंत शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया
मेरठ। व्यक्ति को श्रवण, मनन, ध्यान के साथ अपनी भूमिका अनुसार व्यवहार करना चाहिये। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से शिक्षकों का व्यावसायिक संवेदीकरणः मुद्दे और चुनौतियाँ (गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और यूएनओ के एसडीजी की अनिवार्यता की ओर) विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो अमिता पांडे ने शोध का महत्व बताते हुए कहा कि कार्य करते हुए अपनी संस्था को अपना समझना चाहिये।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन मुख्य अतिथि प्रो अमिता पांडे, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो एसडी शर्मा, डा नवनीत शर्मा, प्रो संजीव कुमार, अग्रवाल, प्रो सुरक्षापाल, प्रो सरिता गोस्वामी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। संगोष्ठी संयोजक कॉलेज ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो0 सरिता गोस्वामी ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का संचालन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से किया गया। जिसमें 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम सत्र में 10 तथा द्वितीय सत्र में 15 प्रतिभागियों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि प्रो अमिता पांडे ने कहा कि यक्ति को श्रवण, मनन, ध्यान के साथ अपनी भूमिका अनुसार व्यवहार करना चाहिये। कार्य में अपना पूर्ण समर्पण देकर ही संतुष्टि प्राप्त होती है। जीवन पर्यंत शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित करते हुए प्रो0 अमिता पांडे ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रतिबद्धता को आवश्यक बताया।
प्रो सुरक्षापाल ने युवाओं में आ रहे भटकाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के के लिये लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर उसे हासिल करने का प्रयास करना होगा। उन्होंने ममता, समता, क्षमता और दक्षता का मूल मंत्र दिया। डीन लाइफ साईंस प्रो0 नवनीत शर्मा ने कहा कि संकल्प से ही उद्देश्य की पूर्ति होती है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, कुलपति प्रो दीपा शर्मा ने संगोष्ठी आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षकों व समाज के लिये हितकारी बताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। संगोष्ठी के सह संयोजक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एसोसिएट डीन डा0 संजीव कुमार, समन्वयक एचओडी डा अरूण कुमार व एचओडी शारीरिक शिक्षा विभाग डा देव प्रकाश, आयोजन सचिव डा दीवेश चौधरी, अलका सिंह, ट्रेनिंग हेड डा एकता शर्मा, डा कन्हैया कुमार सिंह, डा सुरभि सिंघल, डा दीपशिखा राघव व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts