छटे राउंड में हरिकांत अहलूवालिया  दूसरे दलों से काफी  आगे

मेरठ। मेरठ में छटे  राउंड में  भाजपा ने मेयर सीट पर काफी बढत बना ही है।  हरिकांत अहलूवालिया को अब 134292 वोट मिल चुके है। सुबह के समय सपा से सीमा प्रधान आगे चल रही थी। जैसे बूथों की इर्वीएम खुलनी शुरू हुई । भाजपा के मेयर प्रत्याशी हरिकांत ने बढत बननी शुरू की। अब तक गिनती में सबसे चौकाने बात यह निकल कर आयी है। एआईएमआईएम ओवसी की पार्टी के अनस से दमदार प्रदर्शन किया है। 

सीमा प्रधान 58813

अनस (AIMIM) 47931

हरिकांत अहलूवालिया 134292

हसमत मलिक (BSP )30393

No comments:

Post a Comment

Popular Posts