गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में डैंटल चैकअप शिविर  का आयोजन किया गया

मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में स्कूल परिसर में सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक डेंटल चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कालका डेन्टल कॉलिज के इंटर्न ने विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर एक लघु नाटिका की प्रस्तुति देकर सभी छात्रों को जागरूक भी किया। सीनियर डेंटिस्ट मोनिका और पैरा-मेडिकल स्टॉफ की एक टीम ने कक्षा 11 व कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों का व्यापक रूप से दांतों का चेकअप किया। चेक-अप करने के साथ-साथ उन्होंने छात्रों को ब्रश करने की उचित तकनीक, खाने के पैटर्न और खाने के विकल्पों के बारे उचित जानकारी भी दी। किन कारणो से दांतों में सड़न पैदा हो जाती है, कौन-कौन से कारण दांतों को खराब कर देते
है, सभी कारणों से बच्चों को अवगत कराया।प्रधानाचार्य, डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने डेंटिस्ट की टीम एवं उनके प्रधानाचार्य संजीव सलारिया जी का धन्यवाद किया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts