हाई टेंशन तार टूटने से खरखौदा थाने के बाहर खडे आधा दर्जन वाहन जलकर राख 

दमकल की तीन गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया 

 2 किमी तक दिखाई दिया जलते वाहनों  का धुआं

मेरठ। सोमवार को  खरखौदा के पास थाने बाहर खडी एक्सीडेंटल वाहनों में हाईटेशन तार के टूटने से भंयकर आग लग गयी। जिसके कारण  आधा दर्जन वाहन जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाडियों ने किसी तरह आग को काबू पाया। 



दरअसल सोमवार सुबह तेज हवाएं चल रही थी। पेड़ों के पास से गुजर रही एलटी लाइन अचानक टूट गई। खरखौदा थाने के बाहर खड़े एक्सीडेंटल और कुछ अन्य वाहनों के ऊपर गिर गई। चिंगारी की वजह से पहले एक ट्रक में आग लगी। इसके बाद आग देखते-देखते थाने के बाहर खड़े दूसरे वाहनों में भी फैल गई।जब लोगों ने वहां से धुआं और आग की लपटे उठती देखकर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। लोगों ने खुद भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग को बेकाबू होता देख दमकल विभाग को जानकारी दी गयी। मौके पर तीन दमकल की गाडिया पहुुची। काफी देर तक दकमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया गया। आग लगने से एक ट्रक, दो कार और 3 दो पहिया वाहन पूरी तरह जल गए।




सीएफओ  ने बताया कि थाने के बाहर मुकदमे में जब्त गाड़ियां खड़ी थी। गाड़ियां जहां खड़ी थीं, उसके ऊपर से बिजली की लाइन जा रही है। आंधी के कारण बिजली का तार टूटकर गाड़ियों पर जा गिरा। गाड़ियों की रेगसीन, सीट में धीरे-धीरे आग पकड़ती गई और अचानक पूरे में आग फैल गई है। कुछ वाहन जले हैं, मानवीय क्षति नहीं हुई है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts