पावर हिटर ने किया फाइनल में प्रवेश 

 लीग का अंतिम मैच कैनाराईटस ने जीता 

 मेरठ।  घाट राेड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी लीग मैच में कैनाराटस ने मेरठ किंग को सात विकेट से जीता। 

स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट‌ का आखिरी लीग मैच कैनाराइट्स व‌ मेरठ किंग के बीच खेला गया।  मेरठ किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में सात विकेट खोकर कैनाराइट्स को 195 रनों का लक्ष्य दिया रजत गर्ग 39 सिद्धार्थ 28 राहुल 22 व गौरव ने 21 रन बनाए। कैनाराइट्स के गेंदबाज, रजत धर्मेंद्र 2-2 वह राहुल नितेश आमिर ने एक-एक विकेट लिया। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैनाराइट्स की टीम ने इस लक्ष्य को 21. 5 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। आमिर 62 हिमांशु 47 व हरीश पाल ने 45 रनों का जीत में अहम योगदान दिया। मेरठ किंग के गेंदबाज, धर्म व वीरेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। कैनाराइट्स की टीम ने मैच को 7 विक्टों से जीता।

        आयोजक उमेश वर्मा ने बताया की पावर हिटर की टीम प्रथम स्थान पाकर डायरेक्ट फाइनल में प्रवेश कर गई और गेम चेंजर व पवन इलेवन के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा जो उसमें से जीतेगा वह फाइनल में प्रवेश करेगा।मैच के मैन ऑफ द मैच अमीर बेस्ट बैट्समैन हिमांशु बेस्ट बॉलर धर्मेंद्र व बेस्ट फिल्डर रहे भरत को सतीश कुमार अनुज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts