सीसीएसयू में मेयर और पार्षदों का शपथ आज 

कमिश्नर दिलाएंगी 90 पार्षद को शपथ

मेरठ।  नवनिर्वाचित मेयर हरिकांत अहलूवालिया और 90 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 26 मई यानी आज   होगा। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण की तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है।

 जिला प्रशासन और नगर निगम शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटा हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के बागी पार्षदों सहित अन्य दलों के प्रमुख नेताओं, विधायकों को भी आमंत्रण दिया जाएगा। वहीं मेरठ में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में 26 मई को शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा। नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं के निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। एसडीएम और एसीएम सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। शासन के निर्देश के बाद जिले में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम तय हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) की अधिसूचना के बाद डीएम दीपक मीणा ने नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है।

मेयर, पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह  शुक्रवार सुबह 11.30बजे से 12.30 का रहेगा। समारोह में भाजपा पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, मंत्री, सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक, एमएलसी सभी शामिल होंगे। अन्य नेताओं को भी बुलाया गया है। आयोजन में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे महापौर व पार्षदों को शपथ दिलाएंगी।

ये अफसर इस प्रकार दिलाएंगे शपथ

नगर पालिका परिषद मवाना, नगर पंचायत परीक्षितगढ़, नगर पंचायत बहसूमा में एसडीएम मवाना अखिलेश यादव शपथ ग्रहण कराएंगे। नगर पालिका परिषद सरधना, नगर पंचायत हर्रा, नगर पंचायत खिवाई में एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी शपथ दिलाएंगी। नगर पंचायत खरखौदा एसडीएम सदर ओजस्वी राज, नगर पंचायत लावड़, नगर पंचायत दौराला में एसीएम सदर संगीता शपथ ग्रहण कराएंगी। नगर पंचायत किठौर, नगर पंचायत शाहजहांपुर में एसीएम नवनीत गोयल शपथ ग्रहण कराएंगे। नगर पंचायत फलावदा और नगर पंचायत हस्तिनापुर में एसीएम सिविल लाइंस संजय कुमार शपथ ग्रहण कराएंगे। नगर पंचायत करनावल में एसीएम ब्रहमपुरी पंकज प्रकाश राठौर शपथ ग्रहण कराएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts