बीएनजी स्कूल व आईटीआई इलैक्ट्रॉनिक्स ने अपने अपने लीग मैच जीते
मेरठ। 13वें ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में तीसरे दिन बीएनजी इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल व आईटीआई इलैक्ट्रॉनिक्स ने अपने अपने लीग मैच जीते।
पहले मैच में एम०पी०एस० ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ पब्लिक स्कूल 19.5 ओवर में 137 रनों पर पूरी टीम आउट हो गयी। निखिल ने 26, ओजस ने 20 रन बनाये। आर्नव, अनिक व सक्षम को 2-2 विकेट, उत्कर्ष को तीन मिले। बीएनजी इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल 198 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जिंवेश 37, आर्यन 32 व हनी ने 28 रन बनाये।कार्तिक, सिद्धार्थ, नैतिक, वासुदेव को 1-1 विकेट मिली।दूसरे मैच में टॉस राधा गोविन्द के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल 14.5 ओवर में 58 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी। शिवांक 14 व दिवेश ने 12 रन बनाये। अर्नव 2, मिस्बाह 2, यश, प्रिंस, नमन को 1-1 विकेट मिली। आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स क्रिकेट एकेडमी ने 10.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना कर मैच जीत लिया। आर्यन 26. आरव 20 रन बनाये।देवांश ने 2 विकेट लिये।आयोजन सचिद अतहर अली ने बताया कल जूनियर वर्ग में अन्तिम तीन लीग मैंच खेले जायेंगे।


No comments:
Post a Comment