बीडीएस  स्कूल के छात्र छात्राओं ने दी विद्यालय की शिक्षिका ममता करवाल को नम आँखो से श्रद्धान्जलि

 मेरठ। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल  के लिए भी बड़ा ही शोकनीय रहा। विद्यालय के प्राईमरी विंग की कम्प्यूटर शिक्षिका  ममता करवाल के आकसमिक निधन के कारण छात्र छात्राओं  एवं समस्त स्टॉफ के बीच शोक का माहौल रहा।  ममता करवाल विद्यालय मे गत् कई वर्षो से कार्यरत थी तथा उनका व्यवहार सभी के साथ अति सौम्य एवं कुशल था। शोक सभा के अन्तर्गत बी डी एस इण्टरनेशनल स्कूल  के बच्चों ने अपनी शिक्षिका को नमन किया तथा नम आँखो से उनके प्रति मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

                 प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने भी इस दुख की घड़ी में उनके परिवार जनों के धैर्य एवं साहस बनाये रखने की प्रार्थना की तथा समस्त स्टॉफ के साथ दो मिनट का मौन रखकर  ममता करवाल के प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस दुखद घटना केे चलते प्रधानाचार्य  ने इस सप्ताह में होने वाले नॉन एकेडिमिक एक्टिविटि एवं कायक्रमों को रद्ध कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts