आईआईएफएल फाईनेंस के ‘गोल्ड लोन मेला’ में 30 जून तक गोल्ड लोन लेने वाले सभी ग्राहकों को मिल रहा है उपहार
मेरठ : आईआईएफएल फाईनेंस भारत में 2,600 से ज्यादा समर्पित गोल्ड लोन शाखाओं के साथ भारत की सबसे बड़ी नाॅन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनियों में से एक है। आईआईएफएल फाईनेंस ने अपना फ्लैगशिप अभियान, ‘गोल्ड लोन मेला’ फिर से शुरू कर दिया है, जो 15 मई, 2023 से 30 जून, 2023 तक चलेगा। इसके तहत 30 जून तक गोल्ड लोन लेने वाले भाग्यशाली ग्राहककार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, 32 ईंच का एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, स्मार्टफोन आदि अपने मेगा पुरस्कार जीत सकेंगे।
‘गोल्ड लोन मेला’ के लाॅन्च के बारे में श्री सौरभ कुमार, हेड गोल्ड लोंस, आईआईएफएल फाईनेंस ने कहा, ‘‘ग्राहकों की निष्ठा ने आईआईएफएल फाईनेंस को भारत के सबसे पसंदीदा गोल्ड लोन ब्रांड्स में से एक बना दिया है। आईआईएफएल गोल्ड लोन मेला एक बड़ा कार्यक्रम है, जो हर किसी के लिए आॅफर लेकर आया है। हम गोल्ड लोन लेने वाले सभी ग्राहकों से निवेदन करते हैं कि वो हमारी किसी भी शाखा में आएं और इस आॅफर का लाभ उठाएं।’’
आकर्षक उपहारों के अलावा, आईआईएफएल फाईनेंस तीव्र प्रोसेसिंग, अधिकतम लोन मूल्य और आसान डिजिटल पेमेंट विकल्पों की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिमाह सबसे आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करता है।
गोल्ड लोन मेला में हिस्सा लेने के लिए ग्राहक आईआईएफएल फाईनेंस की किसी भी शाखा में जा सकते हैं, या कंपनी की वेबसाईट पर आॅनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं। इस मेले में भाग लेने के लिए पात्रता के मापदंड और नियम व शर्तें वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
आईआईएफएल फाईनेंस भारत में सबसे तेजी से विकसित होती हुई और सर्वाधिक रिटेल केंद्रित फाईनेंस कंपनियों में से एक है, जिसके पास 64,638 करोड़ रु. के लोन एस्सेट अंडर मैनेजमेंट हैं। यह ग्राहकों के साथ सीधी बात और कम ब्याज दर एवं बिना किसी हिडन शुल्क के लोन देने के लिए मशहूर है।


No comments:
Post a Comment