राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर हुई सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में चर्चा
मेरठ। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध शिशु समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश (मेरठ प्रांत) के कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर में प्रधानाचार्य योजना बैठक का आयोजन हुआ | इस बैठक का उद्घाटन माँ सरस्वती के समक्ष डॉ विनोद कुमार अग्रवाल (व्यवस्थापक), डोमेश्वर क्षेत्र संगठन मंत्री, शिव कुमार प्रदेश निरीक्षक एवं गीता अग्रवाल (प्रधानाचार्या) और समस्त विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया ।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिशु शिक्षा समिति (पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेरठ प्रान्त) के डोमेशवर (क्षेत्र संगठन मंत्री) द्वारा उदबोधन किया गया । इस बीज वक्तव्य में श्रीमान डोमेश्वर जी ने विद्या भारती के विद्यालयों में वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों और अन्य विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला | उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य विद्यालय की धुरी होते हैं, जिससे विद्यालय की प्रगति ठीक प्रकार से हो | उन्होंने विद्या भारती द्वारा संचालित चार आयामों क्रियाशोध, विद्वत परिषद, पूर्व छात्र परिषद और संस्कृति बोध परियोजना पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 2024-25 तक के उद्देश्य को कैसे प्राप्त करें उस पर भी प्रकाश डाला | इस तीन दिवसीय बैठक में अनेक विषय जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीती का क्रियान्वयन, एन0ई0पी क्रियान्वयन व संसाधन, पर्यावरण गतिविधि, गुणवत्त संवर्धन, संस्कृति बोध परियोजना पत्रिका, क्रियाशोध, परस्पर समन्वय, विद्यालय मूल्यांकन, पाठ योजना का क्रियान्वयन, आर्थिक रखरखाव, सेवा क्षेत्र की शिक्षा, आधारभूत विषय, विविध जानकारी, प्रतिभा प्रदर्शन, परीक्षा योजना आदि पर चर्चा वार्ता हुई एवं विद्यालय की वार्षिक योजना में इन विषयों को प्राथमिकता पर रखने का निर्णय लिया गया | इस अवसर पर सुधा बाना (क्षेत्र प्रमुख), प्रदीप भरद्वाज अक्षि अग्रवाल , कैलाश राघव , महेश ,अनिल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |


No comments:
Post a Comment