नियमित टीकाकरण में सूबे में तीसरे नंबर पर रहा जनपद

-सभी प्रकार के टीके से की गई सौ प्रतिशत से अधिक कवरेज : डिप्टी डीआईओ
- जिले में 127 प्रतिशत हुआ संपूर्ण टीकाकरण


गाजियाबाद, 03 अप्रैल, 2023।
नियमित टीकाकरण (आरआई) के मामले में अच्छी खबर है। प्रदेश में हुए नियमित टीकाकरण की रैंकिंग में गाजियाबाद जनपद ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पहला नंबर गौतमबुद्धनगर जनपद को मिला है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जीपी मथूरिया ने बताया - जनपद में अप्रैल-2022 से फरवरी- 2023 तक एफआईसी (फुल इम्यूनाइजेशन कवरेज) 127 प्रतिशत रही है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल सभी टीकों की कवरेज 100 प्रतिशत से अधिक रही है। उन्होंने कहा आमजन में टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ने के कारण ही यह संभव हो सका है। स्वास्थ्य विभाग आशा और एएनएम के जरिए टीकाकरण के प्रति सामुदायिक स्तर पर जागरूकता का लगातार प्रयास करता रहता है, इसके अलावा यूनिसेफ की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
डिप्टी डीआईओ डा. मथूरिया ने बताया - चाहे बर्थ डोज कवरेज (हेपेटाइटिस-बी) की बात हो, या फिर एमआर-एक, ओपीवी और पेंटा की, सभी में जिले में 100 फीसदी या उससे अधिक कवरेज हुई है।
इंसेट ---
क्यों जरूरी है नियमित टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. नीरज अग्रवाल ने बताया -बच्चों के जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण सबसे किफायती और प्रभावी तरीका है। निय‌मित टीकाकरण छह गंभीर बीमारियों (खसरा, टिटनेस, पोलियो, टीबी, गला घोंटू, काली खांसी और हेपेटाइटिस-बी) से सुरक्षा प्रदान करता है। नियमित टीकाकरण न होने पर कोई भी बच्चा गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है, अक्षम हो सकता है, कुपोषित हो सकता है।
इंसेट --
जनवरी से सभी पीएचसी - सीएचसी पर रोजाना होता है टीकाकरण
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया - शासन के निर्देश पर जनवरी- 2023 से सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर रोजाना नियमित टीकाकरण किया जाता है। इसके अलावा हर बुधवार और शनिवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts