देश में तेज हो रही कोरोना की रफ्तार
बीते 24 घंटे में आए 10 हजार से ज्यादा मामलेनई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोविड-19 केस की तेज रफ्तार अब डराने लगी है। देशभर में कोरोना मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 10,158 नए मामले सामने आए है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या भी अब बढ़कर 44,998 हो गई है।
बता दें कि देश में लगभग डेढ़ साल के बाद कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा महज एक दिन में 10 हजार को पार कर गया है। मंत्रालय के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटों में 10,158 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। बीते दिन यह आंकड़ा 7,830 का था।


No comments:
Post a Comment