बच्चों के अंदर उच्च महत्वाकांक्षा,परिश्रम और की भावना स्कूलऔरअभिभावक दोनों के सहयोग से ही आती है
डीएवी पब्लिक स्कूल में अचीवर्स डे का आयोजन
मेरठ। डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरूवार को अचीवर्स डे का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा ग्यारह तक के सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले 140 प्रतिभाओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
मंच पर अपने बच्चों के साथ आने में उन्हें गर्व की अनुभूित हुई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल डायरेक्टर पीयूष शर्मा सीबीएसई रीजनल आफिस नोएडा एवं भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी रहे। प्रधानाचार्य डा अल्पना शर्मा ने अतिथियों को प्रर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक पौधा भेंट किया। दीप प्रज्जवल के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल के होनहार छात्रों द्वारा सामूहिक स्वागत गीत आईएमएनअनस्टॉपेबल की प्रस्तुति द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात प्राचार्या ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिवादन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नन्हे बच्चों की थिरकन ने समस्तअतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मयूर नृत्य तथा शेपऑफ़ यू नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उत्साह का समावेश कर दिया।
मुख्य अतिथि पीयूषशर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और सभी को अंतर्मन से बधाई देते हुए कहा कि अभिभावकों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है बच्चों के अंदर उच्च महत्वाकांक्षा,कठिन परिश्रम और उपलब्धि प्राप्त करने की भावना स्कूलऔरअभिभावक दोनों के सहयोग से ही आती है।स्कूल में प्राप्त सफलता तो केवल मात्र एक शुआरंभहै।अपने प्रण सेआगे बढ़ने कीआवश्यकता है, सफलताअवश्य मिलेगी।
विशिष्टअतिथि प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें क्षमता को पहचानने के लिए प्रेरित कियाऔर शुभकामनाएं प्रेक्षित की।प्राचार्या डॉक्टर अल्पना शर्मा नेअतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए सम्मान पाना गर्व का क्षण है।समय गतिमन रहता है उसी तरह अंतिम बिंदु भी नहीं होती है गतिमान रहना सफलता का मूलमंत्र है।




No comments:
Post a Comment