पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया मीडिया संस्थानों का भ्रमण
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के छात्रों ने समाचार उद्योग के वास्तविक कामकाज की समझ हासिल करने के लिए नोएडा स्थित न्यूज नेशन न्यूज चैनल और दिल्ली स्थित यूएनआई न्यूज एजेंसी और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का दौरा किया।
भ्रमण के दौरान नोएडा स्थित टेलीविजन चैनल न्यूज नेशन के कार्यालय में छात्रों ने विषय विशेषज्ञों से बातचीत की और देखा कि समाचार के स्रोत से दर्शकों तक कैसे पहुंचाया जाता है। उन्होंने प्रसारण करने के लिए उपयोग की जाने वाली मशीनरी, समाचार सॉफ्टवेयर और प्रौद्योगिकी के बारे में जाना । न्यूज़ नेशन ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुलश्रेष्ठ ने समाचार जगत की प्रक्रिया और समृद्धि को साझा किया था। उन्होंने घटनाओं को बड़ी खबरों में बदलने की कला विकसित करने के बारे में बताया।
छात्रों ने यह भी देखा कि वर्तमान में होने वाली घटनाओं के लिए आधे घंटे के शो में कैसे शोध किया जाए। न्यूज़ नेशन के प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में भी बताया और समय के आवश्यकताओं के अनुरूप समाचार प्रसारण के बारे में भी बताया। छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का व्यावहारिक अनुभव इस दौरान मिला। न्यूज़ नेशन में, छात्रों को क्रोमा कीइंग और एक वर्चुअल सेटअप से लैस टीवी स्टूडियो से परिचित कराया गया, जहाँ कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाता है और टेलीप्रॉम्प्टर की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया। इसके बाद, सभी को प्रोडक्शन कंट्रोल रूम में ले जाया गया, जहां एक वीडियो मॉनिटर वॉल, वीडियो मिक्सर, ऑडियो मिक्सिंग कंसोल और वीडियो इफेक्ट्स के बारे में संक्षेप में बताया गया। बाद में, छात्रों को प्रसारण केंद्र में ले जाया गया, जिसे न्यूज़ रूम, प्रोडक्शन कंट्रोल रूम और मास्टर कंट्रोल रूम के रूप में जाना जाता है। सर्वर रूम और समाचार चैनल के कई अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों का भी दौरा किया गया। छात्रों ने न्यूज नेशन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों के कामकाज को देखा है। उन्होंने एंकरों से बातचीत की और एक एंकर और रिपोर्टर के रूप में टीवी समाचारों की प्रकृति और विकास के बारे में सवाल पूछे।
इसके बाद छात्रों ने नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित यूएनआई समाचार एजेंसी के कार्यालय में जाकर समाचार एजेंसी की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। यूनीवार्ता के प्रभारी मनोहर सिंह ने छात्रों को न्यूज एजेंसी के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हम अपने ग्राहकों को सिर्फ न्यूज देते हैं। वहीं यूएनआई के समाचार संपादक श्रवण गुप्ता ने छात्रों को समाचार एजेंसीज की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत कराया और समाचार एजेंसी की प्रामाणिकता के बारे में बताया। उन्होंने मीडिया क्षेत्र में हुई तकनीकी प्रगति के बारे में भी बताया और कहा कि डिजिटल मीडिया के दौर में भी मीडिया एजेंसी की महत्ता बनी हुई है। यूएनआई में, छात्रों ने ज्ञान प्राप्त किया कि एक समाचार एजेंसी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सामग्री के वितरण के लिए कैसे काम करती है। छात्रों को एक एजेंसी के कामकाज के बारे में बताया गया और बताया गया कि वर्तमान तकनीक सूचना और समाचार तत्वों को जल्द से जल्द साझा करने में कैसे उपयोगी है।
इसके बाद छात्रों को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली का दौरा किया जहां क्लब के अध्यक्ष और नामी पत्रकार श्री उमाकांत लखेड़ा ने छात्रों का स्वागत करते हुए भविष्य के मीडियाकर्मी बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया का क्षेत्र संघर्ष का है और आपको सशक्त ढंग से चुनोतियाँ का सामना करने की जरूरत हैं। लखेड़ा ने कहा कि पत्रकारिता और जनसंचार की शिक्षा वर्तमान दौर में महत्वपूर्ण बन गयी है और इसमें कैरियर के अनेक द्वार खुल गए हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान प्रोफेसर (डॉ.) सुभाष चंद्र थलेड़ी, विभागाध्यक्ष पत्रकारिता और जनसंचार ने सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से न्यूज नेशन के प्रबन्ध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ, यूएनआई के प्रभारी मनोहर सिंह और प्रेस क्लब आफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा का स्वागत किया और अंग वस्त्र से सम्मानित किया। अन्य संकाय सदस्य डॉ. गुंजन शर्मा, राम प्रकाश तिवारी, नीरज अग्रवाल भी इस दौरे में शामिल थे। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर थलेड़ी ने विश्वास जताया कि यह दौरा जनसंचार के क्षेत्र में छात्रों के भविष्य को संवारने में काफी मददगार साबित होगा। साथ ही भविष्य में ऐसी गतिविधियों में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि जनसंचार के छात्र व्यावहारिक शिक्षा को अधिक से अधिक अपने अध्ययन के दौरान सीख सकें।
इस दौरे में सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 25 छात्रों ने भाग लिया और उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए ऐसे दौरे को मुफीद बताया।
No comments:
Post a Comment