गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना शासन की प्राथमिकता-डीएम 

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुयी एनएचएआई, गंगा एक्सप्रेस-वे, डीएफसीसीएल, आरआरटीएस परियोजनाओ की बैठक 

मेरठ । बुधवार को वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एनएचएआई, गंगा एक्सप्रेस-वे, डीएफसीसीएल, आरआरटीएस परियोजनाओ की बैठक आहूत की गयी। बैठक में आरआरटीएस, फ्रेट कॉरिडोर से संबंधित अधिकारियो द्वारा बताया गया कि परियोजना से संबंधित अधिकतर बाधाओ को दूर किया जा चुका है, शेष का समाधान भी शीघ्र कर दिया जायेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि परियोजना के अंतर्गत आने वाले धार्मिक स्थलो के स्थानांतरण के लिए शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना शासन की प्राथमिकता में है। उन्होने एनएच-119 तथा हापुड अड्डा, बिजली बम्बा के अंतर्गत आने वाली बाधाओ को शीघ्र निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, तहसीलदार मेरठ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts