सुरक्षाबलों ने मार गिराया गोला-बारूद से लदा ड्रोन

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास नकदी और गोला-बारूद से लदे एक ड्रोन को मार गिराया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजौरी के बेरी पट्टन इलाके में नियंत्रण रेखा पर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु की गतिविधि की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और सर्च अभियान शुरू किया और ड्रोन की गतिविधि पर नज़र रखी।
सूत्रों ने बताया कि ड्रोन की गतिविधियों पर सफलतापूर्वक नजर रखी गई और उसे मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पांच लोडेड एके मैगजीन, नकदी और एक सीलबंद पैकेट बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि सघन तलाश अभियान जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts