अपने नियर-डियर को टीबी से बचाने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें : डा. मनपाल

नियमित रूप से दवा लेने के साथ ही उच्च प्रोटीन युक्त भोजन करें

मंडोला पीएचसी पर 200 क्षय रोगियों को प्रदान किया गया पुष्टाहार

गाजियाबाद, 13 अप्रैल, 2023। लोनी एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) डा. मनपाल सिंह ने कहा - क्षय रोगी अपने घर में मौजूद अपने नियर-डियरछोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने बताया - फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है जो मरीज के खांसने-छींकने से सांस के जरिए दूसरों में फैलती है। आप लोगों को भी किसी क्षय रोगी से यह संक्रमण मिला होगा। इसलिए ध्यान रखें कि आपसे आपके किसी नियर-डियर को टीबी का संक्रमण न लगने पाए। घर में खुले और हवादार कमरे में रहें और घर के अन्य सदस्यों के संपर्क में आते समय मास्क लगाएं। डा. सिंह बृहस्पतिवार को मंडोला गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर आयोजित एडॉप्शन कार्यक्रम में क्षय रोगियों को संबोधित कर रहे थे।

मंडोला पीएचसी प्रभारी डा. पवन कुमार ने इस मौके पर कहा - क्षय रोगी अपने संपर्क में आने वालों की जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा - आप लोग सार्वजनिक स्थान पर जाते समय मास्क का प्रयोग करेंगे तो संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी और वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। बृहस्पतिवार को यशोदा अस्पतालकौशांबी की ओर से दो सौ नए क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान किया गया। यशोदा अस्पताल के प्रतिनिधि विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा- आप लोगों को जो न्यूट्रिशन सप्लीमेंट दिया गया हैइसका नियमित रूप से सेवन करें। उन्होंने कहा- न्यूट्रीशियन सप्लीमेंट के बारे में कोई सुझाव देना चाहें तो मुझे फोन करके दे सकते हैं। हर पैकेट पर मेरा मोबाइल नंबर अंकित है।

कार्यक्रम में क्षय रोग विभाग से वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय यादववरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक विक्रमटीबीएचवी रविंद्र वर्माट्रीटमेंट सपोर्टर अयूब खान और श्याम नारायण के अलावा स्टाफ नर्स पिंकी का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts