शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय में वार्षिकोंत्सव का आयोजन 

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में त्रयोविंशति वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। 

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर राजीव गुप्ता क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल, विशिष्ट अतिथि कुलदीप शर्मा चेयरमैन रॉयल रबर इंडिया मेरठ,प्रो.अश्विनी कुमार गोयल सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ एवं पूर्व संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा उ. प्र. , प्रो. दिनेश चंद विभागाध्यक्ष (वाणिज्य  विभाग ) राजकीय महाविद्यालय नोएडा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ,समारोहक डॉक्टर पूनम भंडारी , सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. राधा रानी एवं डॉ. शालिनी वर्मा के द्वारा सरस्वती माँ को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके  एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन करके किया गया। 



अतिथियों  को पौधा ,बुके,शॉल,स्मृति चिह्न भेंट करके एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गीत गायन किया गया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया,एम. एससी. गणित की छात्रा कु. पलक गोयल को विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर बहुत बधाई दी और आगामी नैक मूल्यांकन हेतु सभी को कार्य में जुट जाने की प्रेरणा दी।  प्रोफेसर डॉक्टर लता कुमार ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या का वाचन किया।


 महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'जागृति 'का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा क्रीड़ा चैंपियन ,सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेविकाओं, सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स, सर्वश्रेष्ठ रेंजर, सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किया गया। ओम प्रकाश जी स्मृति पुरस्कार कुमारी दुर्रे समीम  को प्रदान किया गया। पुरस्कृत छात्राएं अत्यंत प्रसन्न हो उठीं। विशिष्ट अतिथियों ने छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।            

  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के नाम के तीन शब्दों- एस. एम. पी. की -- सिम्प्लीफाई, स्मॉल,स्लो , मेडिटेशन, प्लानिंग, प्रेयर इन शब्दों में सुन्दर व्याख्या की।उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। 

 'विश्व प्रेम की ओढ़ चुनरिया'... पर समूह नृत्य, गरबा नृत्य, पंजाबी लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य, समूह नृत्य,रास नृत्य, होली नृत्य करके छात्राओं ने ऐसी सामूहिक सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां कीं जिनके प्रभाव से उपस्थित सभी दर्शक गण मंत्रमुग्ध हो गए ।नृत्य के इसी क्रम में कुमारी इशिका ने अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य नाटिका 'मणिकर्णिका 'का कुशल मंचन छात्राओं द्वारा किया गया ।

इसके अतिरिक्त  'महाभारत'  कथानक पर छात्राओं ने एक अन्य नृत्य नाटिका की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति की।  कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉक्टर पूनम भंडारी और सह समारोह डॉ उषा साहनी एवं प्रोफेसर अनीता गोस्वामी द्वारा किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन के बाद सर्वान्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के सभी  सम्मानित प्राध्यापक गणों एवं कर्मचारियों ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts