गिरोह के सरगना सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार

आगामी चुनावों से पहले हापुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

हापुड़ :थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफास करते हुए गिरोह के सरगना तालिब सहित 07 सदस्यों को किया गिरफ्तार।

जिनके कब्जे से 10 अवैध पिस्टल मय 04 मैग्जीन, 03 अवैध रिवाल्वर, 05 अवैध तमंचे, 02 अवैध पोनिया तथा 25 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।
गिरोह में गिरफ्तार एक अभियुक्त शहजाद उर्फ बन्टी थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में चल रहा था वांछित, जिस पर 15000/- रुपये का इनाम घोषित था।गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध पिस्टल को 40-45 हजार रुपये में, रिवाल्वर को 20-30 हजार रुपये में, पोनिया को 08-10 हजार रुपये में तथा तमंचे को 5-7 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को आगामी चुनावों से पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts