मेरठ में कोरोना का विस्फोट 16 संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप
मेरठ। जिसका डर था वही हुआ बुधवार को जिले में कोरोना के संक्रमित 16 नये मरीज मिले है। जिन्हे मिलाकर संक्रमितों की संख्या 30 पहुंच गयी है। एक दिन इस साल पहली बार इतने ज्यादा केस मिले है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाईजरी जारी कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
बुधवार को जारीस्वास्थ्य बुलेटिन में 716 नमूने जांच के लिए भेजे गये। जिसमें से 699 नमूने जांच के लिए भेजे गये। जिसमें से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की सख्या बढकर 30 पहुंच गयी है। जिसमें से 26 होम आइसोलेशन में है। जबकि चार का उपचार अस्पतालों मे किया जा रहा है। लंबे समय के बाद बुधवार को एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। बुधवार को सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने अखिलेश अधिकरियों के साथ बैठक की दिशा निर्देश दिए है। लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश व कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गये हे। जरूरत होने पर मास्क को पहन कर निकलने के लिए कहा गया है। वही अस्पतालों को अतिरिक्त कोविड वार्ड को तैयार रखने के निर्देश दिए गये है।


No comments:
Post a Comment