पं. दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज में कंज्यूमर फेयर-2023 का सफल आयोजन

मेरठ। पं. दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज के प्रांगण में शनिवार को कंज्यूमर फेयर-2023 का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र प्रसाद, आई0ए0एस0, अतिरिक्त मण्डल आयुक्त, मेरठ मण्डल एवं डाॅ0 मयंक अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक, आई0आई0एम0टी0 गु्रप आॅफ काॅलिजिस् के कर-कमलो द्वारा किया गया। कंज्यूमर फेयर में कुल 44 स्टाॅल लगे। कंज्यूमर  फेयर के अन्तर्गत विभिन्न कम्पनियों पिंक काॅलर, गेलेक्सी इन्फोटेक, थाॅमस कुक, कम्पूयटर परिवार, मिनी साउ, त्रिपुण्ड कम्पयूटर, कैडप्रो कम्पयूटर, इंक ड्रोप टैटूज, बीईंग ह्यूमन, मैक एनीमेशन, फुटलव, स्पोर्ट्स किंगडम, प्राईम सुजुकी, अमूल, चाचा भतीजा फूड्स, शारदा आॅटोमोबाल्स (टीवीएस), महेन्द्रा एजुकेषन प्रा0 लि0, प्रकाश स्पोट्र्स इण्डस्ट्री, क्रिप्टोरा, कैरियर लाॅन्चर, एरेना एनीमेषन, नाथ पेंट्स एण्ड मार्बल्स, फ्रेम्सक्राफ्टडाॅटकाॅम, तमन्ना आॅटोमोबाइल्स, सिस आॅटो हाॅण्डा, टी आर शावने मोटर्स प्रा0 लि0, कार नेक्स्ट (ट्रेवल एजेन्ट), कावेरी ट्रेवल्स (ट्रेवल एजेन्ट), भगवती फर्नीचर टेªडर्स, फाॅरचून-91, गजेट फाॅर यू, गैलैसी इन्श्योरेंस, बालाजी स्टोन ज्वैलरी, टाईम, सिविल एकेडमी, त्रिलोकीप्रसाद मेकओवर एकेडमी, क्यूस्ट रिटेल (बाॅडी शाॅप), अग्रवाल स्टेशनर्स, प्रेम मेवाड, स्टैण्डर्ड आइसक्रीम, जैन शिकंजी एवं फायर फोक्स बाईक्स ने अपने अपने सुंदर स्टाल्स लगाये, जिन पर दिन भर दर्षकों की भीड़ लगी रही।
कंज्यूमर फेयर में छात्र-छात्राओं ने विशेष रूचि ली एवं प्रोडक्ट्स की जानकारी प्रदान कर प्रबन्धन कौशल का प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ आये उनके परिजनों एवं परिचितों ने भी कंज्यूमर फेयर में विभिन्न स्टाॅल्स पर जाकर प्रोडक्ट के रेट एवं क्वालिटी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस कंज्यूमर फेयर में संस्थान के विद्यार्थियों ने कम्पनियों के विज्ञापन बनाये एवं उनका बहुत उम्दा प्रदर्शन किया। इसी के साथ मनोरंजन के लिए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ग्रुप डांस, ड्यूट सिंगिंग इत्यादि प्रस्तुत किये गये।
अन्त में काॅलिज द्वारा आयोजित कंज्यूमर फेयर में स्टाॅल लगा कर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले संस्थानों को पीडीडीयूएमसी के निदेशक डाॅ0 निर्देश वशिष्ठ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डाॅ0 रोबिन्स रस्तौगी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का ज्ञानवर्द्धन होता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में डाॅ0 देवेश गुप्ता, डाॅ0 नीरू चैधरी एवं अनुराधा त्यागी का विषेष योगदान रहा।
इस अवसर पर डाॅ0 ऋतु भारद्वाज, डाॅ0 रचना त्यागी, डाॅ0 अमित शर्मा, डाॅ0 तबस्सुम, डाॅ0 नीता गौड, डाॅ0 मंजू  चौधरी, डाॅ0 प्रतिमा, आशुतोष भटनागर, डाॅ0 प्रदीप गुप्ता, अनुराग माथुर, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, आनन्द स्टीफन, डाॅ0 गौरव शर्मा, शिखा मंगा, प्रभात राघव, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, स्वाति अग्रवाल, लकी बेरवाल, प्रशांत गुप्ता, सृष्टि वशिष्ठ, निकिता शर्मा, अपार शर्मा, गौरव शर्मा, अजय कुमार, के0के0 कौशिक, पारामिता दास उकिल, प्रवीन कुमार गौतम, राधेश्याम, राजीव पोसवाल, सुमनलता, अर्जुन सिंह, संयम जैन, प्रदीप शर्मा, अंकित शर्मा, अरूण कुमार, उत्तम सिंह नेगी, कमल सिंह, राजीव शर्मा, नेहा सक्सेना, अलीशा रियाज, प्रज्ञा गौड इत्यादि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विषेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts