महिलाओं को  वितरीत की सक्षम किट 

 श्रावस्ती । ब्लॉक सभागार गिलौला श्रावस्ती में यूनाइटेड वे मुंबई द्वारा श्रावस्ती जिले के विभिन्न हिस्सों  विकास खंड गिलौला, हरिहरपुर रानी  में  73 सबसे कमजोर महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया । तीन दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के लिए जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा कर लिया और अपना स्वयं का माइक्रो यूनिट उद्यम यूनाइटेड वे मुंबई( UWM ) शुरू कराने के लिए और उनकी सहायता के लिए सक्षम किट आजीविका   संपत्ति किट वितरण किया गया। 

  कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि  रमेश कुमार ने  दीप प्रज्वलित कर  किया। इस दौरान महोदय जी ने सभी महिला उद्यमियों को संबोधित भी किया।साथ -साथ सक्षम किट भी वितरण किया । इस अवसर पर सभी महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया। 

 प्रमुख प्रतिनिधि  रमेश कुमार  ने यूनाइटेड वे मुंबई संस्था को धन्यवाद करते हुए सभी महिलाओं को सक्षम किट वितरण किए और साथ में संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अच्छी तरह से किट लेकर जाएं और अपना रोजगार बढ़ाएं और अगले वर्ष मैं चाहूंगा यूनाइटेड वे मुंबई संस्था और खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में इससे ज्यादा  अगले वर्ष अच्छा प्रदर्शन हो और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं रोजगार करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाएं। 

इस अवसर पर शुभम कश्यप ब्लॉक मिशन मैनेजर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,रियाज अहमद , मो. नसीरुद्दीन ,  रेनू , एव ब्लॉक के  समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।  समस्त 73 महिला उद्यमियों को सक्षम किट वितरण किया गया जिसमें आटा चक्की मसाला चक्की सिलाई मशीन आदि । इस मौके पर  सशक्तिकरण महिला उद्यमी परियोजना अधिकारीअहमर खान,सहायक परियोजना अधिकारी  चंचल देवी, रमेश यादव,आदि मौजूद  रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts