बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना िलसाडी गेट क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी।
आशियाना कॉलोनी निवासी जुल्फिकार का आरोप है कि उसका बेटा शाहनवाज आए दिन शराब-पीकर पिता के साथ गाली-गलौज करता है। शाम को आरोपी शाहनवाज शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। जुल्फिकार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान जुल्फिकार ने आरोपी बेटे शाहनवाज का विरोध किया। तो आरोपी शाहनवाज ने पिता जुल्फिकार पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित जुल्फिकार ने बताया कि उसके बेटे शाहनवाज ने कुछ समय पूर्व भी उसे एक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट किया था। 2 दिन तक खाना भी नहीं दिया था। पीड़ित जुल्फिकार ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही। तो आरोपी शाहनवाज आसपास के लोगों को बुला लाया था। इसके बाद आसपास के लोगों ने पिता-पुत्र में समझौता करा दिया था।जुल्फिकार का कहना है कि जब उसने आरोपी बेटे से बचने के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग बचाने के लिए आ गए। इस दौरान आरोपी शाहनवाज ने बचाने आए लोगों पर भी चाकू से हमले का प्रयास किया। और मौके से फरार हो गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment