अवैध हथियार के साथ रील बनाते हुए युवक का वीडियो वायरल

मेरठ। थाना बहुसमा स्थित मंगल बाजार निवासी युवक का एक वीडियो अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। युवक का नाम अरुण नाम बताया जा रहा है। वीडियो में आरोपी युवक बेख़ौफ़ दबंगई दिखाते नजर आ रहा है। कस्बे के ही रहने वाले एक युवक ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

 मंगल बाजार निवासी अमित पुत्र काली सिंह का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व कस्बे के ही रहने वाले तरुण व अरुण पुत्रगण बालेंद्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अमित के घर में घुसकर पीड़ित अमित व उसके परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट कर दी थी। आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान अमित की बहन और मामी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया था। पीड़ित अमित का आरोप है कि उसी मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाते हुए आरोपी अरुण आए दिन हाथों में अवैध हथियार लेकर पीड़ित के घर के आसपास घूमकर समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देता है।पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया सहित पीड़ित के फोन पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने मामले की जानकारी बहसूमा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की।वायरल वीडियो में आरोपी अरुण रील बनाता नजर आ रहा है। आरोपी के हाथ में अवैध हथियार नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपी को किसी का खौफ नहीं है। हालांकि मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर आरोपी की तलाश शुरू की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts