मेरठ की अर्चना गाौतम को  दुबई में  मिला दादा साहेब फाल्के आइकन पुरस्कार

 2018 में जीता था मिस बिकनी इंडिया का खिताब
मेरठ। मेरठ के हस्तिनापुर की अर्चना गौतम को दुबई में दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड से नवाजा गया। इससे पहले उन्हें 2018 में मिस बिकनी इंडिया का खिताब मिल चुका है। उन्होंने बिग बॉस 16 में प्रतिभाग कर मेरठ की अलग पहचान बनाई थी। दादा साहब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद अर्चना ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया। अर्चना के गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है।
क्रांग्रेस अभिनेत्री और एक्टर अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। इसके बाद अर्चना बिग बॉस सीजन-16 के लिए सेलेक्ट हो गईं। शो के दौरान बिग बॉस के घर में अर्चना पर टिप्पणी की गई थी। जिस वजह से अर्चना को बाहर कर दिया गया था। तभी से अर्चना चर्चाओं में आ गई थी। लेकिन वोटिंग कम होने की वजह से अर्चना फाइनल में बाहर निकल गई थी।गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय से अर्चना ने पत्रकारिता की पढ़ाई की है। उनका परिवार गांव से जुड़ा है। इसके बावजूद अर्चना ने मेहनत की और मेरठ का नाम देश विदेश तक रोशन किया। अर्चना गौतम किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय के जरिए नाम कमाया और शुक्रवार को दुबई में दादा साहब फाल्के अवार्ड 2023 हासिल कर मेरठ का नाम रोशन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts