आकाशीय बिजली गिरने से मकान में आयी ददार

 कई घरों केबिजली के उपकरण तक जले
 मेरठ।  सरधना में शनिवार की सुबह हल्की बरसात के दौरान गांव बदरपुर में एक मकान पर बिजली  गिरगई। जिससे पूरे मकान में दरार आ गई। साथ ही आस-पास के करीब आधा दर्जन मकानों में रखे सभी विद्युत उपकरण जल गए।
शनिवार सुबह हल्की बारिश शुरू हो गई थी। इस दौरान तेज बिजली भी कड़की। गांव बदरपुर निवासी वीरभान के मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे पूरे मकान में दरार आ गई। वहीं वीरभान सहित करीब आधा दर्जन पड़ोसी प्रदीप और राजीव समेत कई मकानों के विद्युत उपकरण सहित सभी मकानों की बिजली की वायर भी फुंक गई।तेज आवाज व रोशनी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र के लोग सहम गए थे। गांव में खलबली मचने के साथ ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए। वहीं आसपास के घरों के लाखों रूपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी फुंक गए।  गांव वासी राजीव ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उनके घरों के टेलीविजन व इन्वर्टर भी फूंक गए। इसी तरह का नुकसान कुछ और लोगों का भी हुआ है।उनका कहना है कि उस वक्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रूप से चल रही थी। हालांकि इसके बाद से बिजली ठप हो गई। उन्होंने इस दौरान किसी के झुलसने व चपेट में आने से इंकार किया है। बता दें, शनिवार को जिस गांव में आकाशीय बिजली गिरने का हादसा हुआ, वो आबादी वाला क्षेत्र है। घरों से लोग निकल कर बाहर आकर खड़े हो गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts