पोषाहार पाकर टीबी मरीजों के खिले चेहरे 

 शहीद मंगल पांडे कॉलेज में टीबी मरीजों को  किया पोषाहार 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह के निर्देशन में  निक्षय दिवस के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जुर्रानपुर में क्षय रोगियों को चिन्हित किया गया। जिन्हें पोषाहार का वितरण किया गया। 
 महाविद्यालय प्राध्यापकों ने सामूहिक रूप से अंशदान एकत्रित कर उपरोक्त क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की। पोषण पोटली में क्षय रोगियों हेतु आवश्यक पौष्टिक खाद्य पदार्थ गुड़, चना, मूंगफली, बिस्किट, सत्तू, सोया बड़ी, खजूर, मुरमुरे, सेवई आदि रखकर रोगियों को वितरित किया। इस संबंध में रोगियों ने बताया कि उन्हें सरकारी अस्पताल से नियमित दवाइयां एवं इलाज उपलब्ध हो रहा है। महाविद्यालय प्राध्यापकों डॉक्टर अनुजा गर्ग , डॉक्टर गीता चौधरी एवं डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने क्षय रोगियों को रोग से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की एवं उपरोक्त पौष्टिक पोटली का प्रयोग स्वयं क्षय रोगी को ही करने के दिशा निर्देश दिए। भविष्य में भी नियमित रूप से महाविद्यालय द्वारा इन रोगियों को पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाएगी। क्षय रोगियों के समुचित इलाज एवं देखभाल हेतु गांव में सुजीत भड़ाना पुत्र प्रधान दारा सिंह को निक्षय मित्र बनाया।  कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर अनुजा रानी गर्ग नोडल तंबाकू प्रतिषेध समिति, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, सदस्य जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं डॉ गीता चौधरी समन्वयक ग्राम गोद कार्यक्रम (संकल्प सामुदायिक सेवा का) के नेतृत्व में हुआ ।शिवानी, शालू, सिमरन, संगम आदि छात्राओं ने रोगियों को क्षय रोग से बचने हेतु जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts