40 टीबी मरीजों को  किया गया पोषाहार का वितरण

 बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों  व निक्ष्य मित्रों को किया सम्मानित 
मेारठ। विश्व क्षयरोग  दिवस के अवसर पर जनपद  में जिला क्षय रोग विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 40 टीबी मरीजों को पोषाहार का वितरण करने के साथ बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों व निक्षय मित्रों को  प्रमुख अधीक्षक द्वारा सम्मानित  किया गया। 
  डॉक्टर गुलशन राय के दिशा निर्देशन में टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषाहार पोटली वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निरंतर स्वेच्छा से बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है और पोषण पोटली वितरित की जा रही है जिसमें वाईआरजी केयर संस्था के सेंटर मैनेजर मोहम्मद इरफान अली जिला चिकित्सालय प्यारेलाल शर्मा के चिकित्सक केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन से अध्यक्ष  नरेश , रजनीश कौशल सचिन ,शफीक मलिक ,समाज सेवक फहीमुद्दीन , सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडे बेटियां फाउंडेशन से अंजू पांडे निस्वार्थ वेलफेयर सोसाइटी से रेखा सिंह अभिलाषा फाउंडेशन से  ममता गर्ग ग्रामीण सेवा समाज से श्री मेहरचंद ,जगदीश नारायण सेवा ट्रस्ट से  ऋषि कुमार,सेल्फ डिफेंस एकेडमी से नीलम मिश्रा
 व वीरीना फाउंडेशन  के साथ बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित  किया गया। जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डा ईश्वरी देवी बत्रा ने कहा कहा  कि टीबी मरीजों को गोद लेने के  लिए सभी को आगे आना होगा। तभी हम 2025 तक देश से टीबी मुक्त हो पाएंगे।  उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विपुल कुमार,प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्रीमती नेहा सक्सेना,बीसीजी टेक्निशियन श्रीमती अंजू गुप्ता डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर श्रीमती शबाना बेगम  आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts